हाथरस मामले में डीएम-एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड - कैबिनेट मंत्री

2020-10-05 1

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी आज जनपद गाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे । जहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान हाथरस के मामले पर कहा कि हाथरस के डीएम और एसपी सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं । विपक्ष की मायावती अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी के पास ट्वीट करने के अलावा कोई काम नहीं बचा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है । विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। सिर्फ अफवाह उड़ा रहा है और हाथरस की घटना को लेकर समाज को दिग्भ्रमित कर रहा है । उन्होंने बताया कि किसान बिल को लेकर अभी पिछले दिनों विपक्ष जहां विरोध कर रहा था । वही बलिया के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को किसान बिल क्या है इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था । यह बात मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ था । वहीं आने वाले समय में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव का समय दिसंबर तय किया गया है। यह चुनाव या तो दिसंबर में हो जाएगा या फिर एक से डेढ़ महीने लेट हो सकता है । वहीं उन्होंने चुनाव लड़ने वालों के लिए पिछले दिनों दो बच्चों के मामले पर साफ कहा कि इस तरह का सरकार की तरफ से कोई मामला नहीं था । यह सिर्फ मनगढ़ंत मामला है। वही माफियाओं के खिलाफ चल रहे कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्तार ही नहीं प्रदेश में कई माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है उत्तर प्रदेश के 74 साल के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है जो माफिया और अपराधियों के खिलाफ डटकर कार्रवाई कर रही है उन्होंने कल्याण सिंह का समय याद दिलाते हुए बताया कि उनकी सरकार में अपराधी जेल में होगा या प्रदेश के बाहर होगा नहीं तो...।

Free Traffic Exchange

Videos similaires