विंध्याचल मंदिर परिसर में आपस मे भिड़े पुलिस कर्मी और दर्शनार्थी

2020-10-05 12

विंध्याचल में माँ विंध्यवासनी का दर्शन पूजन करने आये दर्शनार्थी और पुलिस कर्मी आप मे भिड़े।मंदिर परिसर में जम कर हुआ हंगामा।पुलिस पर दर्शनार्थी ने लगाया मारपीट और फोन गायब करने का आरोप।पुलिस से गायब मोबाइल वापस दिलाने अड़ा दर्शनार्थी।
विंध्याचल में स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी मंदिर में प्रयागराज के करछना इलाके से परिवार के साथ दर्शन पूजन के लिए आये दर्शनार्थी और मंदिर पर तैनात पुलिस कर्मी आपस मे ही भीड़ गये।मंदिर परिसर में ही दर्शनार्थी और पुलिस कर्मी एक दूसरे के साथ उलझते हुए दिखाई पड़े। और वहां मौजूद परिवार के सदस्य दोनों को एक दूसरे से छुड़ाते रहे।इस दौरान मंदिर परिसर में अफरातफरी की स्थित रही।वही मंदिर के सीढ़ियों के पास भी पुलिस कर्मी और परिवार आप मे बहस कर रहे थे।इस दौरान एक पुलिस कर्मी परिवार की आई महिला के हाथों से फोन छिनता हुआ दिखाई दे रहा है।घटना को लेकर पीड़ित दर्शनार्थी आनंद सिंह का पुलिस पर आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गयी और उनका फोन छीना गया।उनका कहना है जब परिवार के साथ मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन पूजन कर रहे थे।उसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने मेरी माँ के गर्दन पर पकड़ कर बाहर धक्का दिया।इसके बाद मुझे खिंचा जब मैंने कारण जानना चाहा तो उलझ गया।मारपीट करते हुए मेरा मोबाइल भी छीन लिया।जब तक मेरा मोबाइल नही मिलता यही रहूंगा नही जाऊँगा।वही इस पूरी घटना का का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।मगर इस घटना पर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नही है।पूरे मामले पर विंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से निंदनीय है।जो भी दर्शनार्थी बाहर से दर्शन पूजन के लिए आते है उन सभी की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।

Videos similaires