बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) में एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad)को गिरफ्तार किया था. बता दें क्षितिज प्रसाद कथित तौर पर 3 महीने में एक दर्जन बार 'गांजा' खरीदा था. इस प्रतिबंधित सामग्री की 50 ग्राम मात्रा के लिए हर बार 3,500 रुपये का भुगतान किया गया. क्षितिज ने बॉलीवुड की कुछ बड़ी मछलियों के नाम NCB के सामने खोले हैं.
#KshitijRaviPrasad #NCB #Bollywooddrugsconnection