PM मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, कहा 6 साल में 26 साल का काम पूरा

2020-10-05 17

रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग (Atal Tunnel) बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसका उद्घाटन कर दिया है. इस टनल का उद्घाटन करेंगे. पिछले 10 सालों से इसको बनाने का काम जारी था. इस टनल के बनने के बाद अब मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है. इस टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. इसका नाम है अटल रोहतांग टनल#Modiinaugurateataltunnel #MPModi #Ataltunnel 

Free Traffic Exchange