मांधाता से भाजपा के प्रत्याशी नारायण पटेल ने कहा, वोट करने जाए, पंजे दिखाना चाहिए
2020-10-04 6
नेताओं को पुरानी आदत है रटी-रटाई भाषणों से निकल ही जाते हैं, ऐसा ही एक माजरा हुआ मांधाता से। भाजपा के प्रत्याशी नारायण पटेल ने अपने भाषण में कहा- पंजे पर वोट लगाकर आपको कांग्रेस को जिताना है। पुरानी आदत जाते ही जाएगी।