ADG ला प्रशात कुमार,अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी पीड़ित परिवार से की मुलाकात 04 लोग गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, पीड़ित परिवार को हर मदद देने को की बात, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा कैस बीओ-01 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बलरामपुर गैंगरेप पीड़िता के घर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी और एडीजी प्रशांत कुमार वर्मा ने पहुंच कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने पीड़ित परिवार से अब तक हुई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जितने भी गुनाहगार है वह किसी भी कीमत पर बख्शे नही जायेंगे तथा सरकार के तरफ से हर संभव सहायता और सुरक्षा प्रदान किया जायेगा। उनसे मिल और बात करके पीड़िता का परिवार संन्तुष्ट नजर आया। पीड़ित परिवार का आरोप था यहां का पुलिस और प्रशासन हमारे साथ न्याय नहीं कर रहा है लेकिन प्रमुख सचिव से मिलने के बाद अब वह आश्वस्त नजर आ रहे है लेकिन उनका कहना है कि दोषियों को फांसी की सजा से कम हमें मंजूर नहीं।