7 वर्षीय दलित मासूम से बलात्कार का मामला आया सामने

2020-10-04 2

यूपी के रामराज्य में बलात्कार की घटनाओं में लगातार हो रहा इजाफा। 7 वर्षीय दलित मासूम से बलात्कार का मामला आया सामने। बीती 22 तारीख को घर के सामने से बहलाफुसला कर शौचालय में बहसी दरिंदे अमन वर्मा ने की दरिंदगी। दरिंदगी के बाद किसी से बताने पर गर्दन उड़ा कर मार डालने की दी धमकी। डरी हुई मासूम हफ्ते भर सहती रही दर्द, 30 तारीख को दर्द बढ़ने पर मा से बताई आपबीती तो पीड़ित मा ने स्थानीय डॉक्टरों से दवा कराकर 1 तारीख को पुलिस में की शिकायत। पीड़ित मा की शिकायत पर स्थानीय थाने में बलात्कार, एससीएसटी और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इलाज की खातिर भिजवाया जिला महिला अस्पताल, तीन दिनों तक अस्पताल में दर्द से तड़पती रही मासूम। आरोपी की खोजबीन में जुट गई और 2 तारीख की रात आरोपी दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाब हुई और पूंछतांछ के बाद 4 तारीख को देर शाम रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहा से दरिंदे को जेल भेज दिया गया। कंधई थाना इलाके के एक गांव की घटना।

Videos similaires