नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए बुंदेलखंड विकास सेना ने किया प्रदर्शन

2020-10-04 14

नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए बुंदेलखंड विकास सेना ने किया प्रदर्शन
#lockdown #nadi #astitva #vikash sena #pardarshan
ललितपुर। शहर को दो भागों में बांटने वाली सहजाद नदी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है । इस नदी के चौतरफा अवैध अतिक्रमण और नदी में फेंकी जा रही गंदगी के चलते नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। नदी रिहायशी इलाके में होने से इसमें हमेशा ही गंदगी का अंबार लगा रहता है लोगों द्वारा नालियों का पानी नदी में फेंका जाता है । जिससे इसके अस्तित्व पर संकट आ खड़ा हुआ है और इसी को लेकर बुंदेलखंड लगातार धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को ज्ञापन दे रही है कि नदी को अतिक्रमण मुक्त कराकर इसके अस्तित्व को बचाया जाए। नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए एक बार फिर बुन्देलखण्ड विकास सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता स्थानीय कंपनी बाग में एकत्रित हुए । तत्पश्चात बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर ' टीटू' के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जलूस की शक्ल में नारेवाजी करते हुए शहर की प्रमुख सड़क पर स्थित शहजाद नदी के पुल पर पहुंचकर शहजाद नदी की दुर्दशा पर जमकर प्रदर्शन किया गया ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires