थाना गंगाघाट के अर्न्तगत पीपरखेड़ा डेरावाला से रामसेवक निषाद पुत्र सरजू निषाद ने डायल 112 पर सूचना दी कि मेरे घर में चोर घुस आया है। जिसे चोर पकड लिया है। सूचना पर मौके पर PRV 2914 व चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार सरोज पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ गम्भीर हालत में पड़ा है। जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का निकल कर सामने आ रहा है।