लखीमपुर खीरी- पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार के आवास पर शनिवार को जिले से पहुंचे परिजनों ने क्रमिक भूख हड़ताल में हिस्सा लिया। इससे पूर्व शुक्रवार की देर शाम पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला।बता दे कि भूमि विवाद के दौरान पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना की मौत हो गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ संपूर्णानगर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा मृतक के परिजनों ने सीओ पर भी विभिन्न आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। फरार चल रहे दो आरोपियों व सीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक के परिजन अपने आवास पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। शनिवार को दशवें दिन जिले से पहुंचे पूर्व विधायक के रिश्तेदारों ने क्रमिक भूख हड़ताल में हिस्सा लिया।