हाथरस। दिल्ली के निर्भया को इंसाफ दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रही थी कि रास्ते में पुलिस और प्रशासन ने उनको रोक दिया। वकील सीमा कुशवाहा और मीडियाकर्मियों को रोकने के लिए पुलिस ने धक्का-मुक्की भी की। सीमा कुशवाहा को रोकने के लिए पहले से फोर्स मौजूद थी जिसके साथ वकील की बहस भी हुई। पुलिस ने उनको जाने नहीं दिया। सीमा कुशवाहा बार-बार पुलिस से यह सवाल करती रही कि पीड़िता की लाश को पेट्रोल डालकर क्यों जलाया गया?