हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के तिलियाना चौराहे के पास नगर निगम की कूड़ा डंपर गाड़ी और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे, परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की शिनाख्त गोपाल नगर निवासी आदित्य कुमार के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक ड्राइवर काफी तेजी से माल रोड से घंटाघर की ओर जा रहा था। पीछे से जा रहे बाइक सवार मार दी। घटना के बाद मौके से भागने लगा। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।