अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां खैर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते के चाचा ने 4 साल की भतीजी के साथ रेप किया और उसे नलकूप के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर खैर थाने की पुलिस के अलावा अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल भी पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया।