दिन दहाड़े एक युवक को मारा गोली मौके पर मौत

2020-10-04 9

दिन दहाड़े एक युवक को मारा गोली मौके पर मौत सण्डीला कोतवाली इलाके में दिन हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी दूध बेचने जा रहे युवक को बदमाशो ने दौड़ा कर तहबड़ तोड़ से भून दिया हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे हड़कम्प मच गया। सण्डीला कोतवाली इलाके अटामाऊं निवासी 35 वर्षीय युनुश दूध का कारोबार करता है रोज की तरह आज भी वो सुबह दूध लेकर बाइक से थावर माल जरहा था। बताया जा रहा है कि कोतवाली इलाके के पहतोइया गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों पीछा कर यूनुस पर गोली चला दी। जिससे बाइक छोड़कर यूनुस गांव की ओर भागा बदमाशो ने करीब 100 मीटर तक दौड़ाकर तहबड़ तोड़ कई गोलियां मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर परिजनों सहित मौके पर भाड़ी जमा हो गयी सण्डीला कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला व सीओ सण्डीला अमित श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है।