अजीतमल। हाथरस मैं मासूम के साथ हुई दरिंदगी को लेकर प्रशासन ने नाकामी छुपाने के लिए पत्रकारों के ऊपर हमले कर जो निंदनीय कार्य किया है, उससे पूरे जनपद के पत्रकारों में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को अजीतमल के पत्रकारों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार संध्या शर्मा को सौंपते हुए सरकार से मांग की है हाथरस कांड की खबर को कवरेज के दौरान चौथे स्तंभ के साथ प्रशासन द्वारा अभद्रता तथा महिला मीडिया कर्मियों को जबरन पुलिस की गाड़ी में डालकर जिस तरह की हैवानियत प्रशासन द्वारा दिखाई गई। अन्य सभी स्तंभ अपने कार्यों में लगे हैं, ऐसे ही लोकतंत्र का सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण चौथा स्तंभ मीडिया भी अपने कार्य एवं ड्यूटी में लगा था। आखिर इसकी जवाबदेही किसकी है? जो पत्रकारों के साथ इस तरीके की प्रशासन द्वारा अभद्रता की गई जिसको लेकर देश के सभी पत्रकारों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। जिसमें सरकार से मांग की है इस तरह का कृत्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं दंडित या जाए जो भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो इस मौके।