मिट्टी का टीला धंस जाने से दो मासूम सगे भाइयों की गयी जान

2020-10-03 27

मिट्टी का टीला धंस जाने से दो मासूम सगे भाइयों की गयी जान
#lockdown #mitti ka tila #masoom ki gyi jaan #police
मामला जसपुरा थाना अंतर्गत जसपुरा कस्बे का है जहां पर वीरेंद्र उर्फ भोला अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है वह जिस किराए के मकान में रहता था वह मकान कच्चा बना हुआ है जिसकी मरम्मत के लिए वीरेंद्र की पत्नी ने अपने दोनों मासूम बच्चों को मिट्टी लाने के लिए भेजा जहां मिट्टी खोदते वक्त मिट्टी का व टीला धस गया जिसमें दबकर दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई । जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाला । घटना की जानकारी होते ही परिजनों के घर में कोहराम मच गया । मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि दो बच्चे अपने घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे जहां मिट्टी का टीला ढह जाने कारण दोनों उसमें दब गए पुलिस द्वारा जानकारी होने पर दोनों शवों को जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से निकाल कर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।