कांधला: पंजाब नेशनल बैंक की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन

2020-10-03 7

कांधला। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा क्षेत्र के दो गांवों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों और ग्रामीणों को ग्राम सरोकार एवं आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देने के साथ किसानों के लोन स्वीकृत किए गए। क्षेत्र के गांव गंगेरू के पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ग्राम संपर्क अभियान के अतंर्गत क्षेत्र के गांव खेड़ा कुरतान में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मौजूद ग्रामीणों और किसानों को संबोधित करते हुए बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान देश के 440 जिलों में शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के साथ हीं ग्रामीण सरोकार से जुड़ी बैंक की प्रत्येक योजना, सुविधा एवं उत्पाद को हर एक गांव हर एक जरूरत मंद तक पहुंचाते हुए गांवों का डिजिटल सशक्तिकरण करना है। गोष्ठी में गांव खेड़ा कुरतान के चार किसानों को दो लाख 70 हजार का ऋण दिया गया, जबकि नौ किसानों का 28 लाख तीस हजार का ऋण स्वीकार किया गया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires