जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेता हाथरस में हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए जुटे हुए हैं। जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय, पीड़ित के परिवार को हर संभव मदद की जरूरत है।"