कानपुर देहात। रूरा क्षेत्र के गहोलिया गांव में हाथरस जैसी विभत्स घटना, दलित किशोरी की निर्मम हत्या। रेप के बाद हत्या का है आरोप। टुकड़ों में मिला लड़की का शव। कई हिस्सों में पड़ा मिला शव। हाथ-पैर-सिर खेत में पड़े मिले। दिल दहलाने वाला मामला आया सामने। गांव के 5 लोगों पर लगे आरोप, 2 लोगों को हिरासत में लिया गया। परिजनों ने रेप, हत्या के आरोप लगाए। अपहरण कर रेप, हत्या का आरोप। 8 दिन से लापता थी दलित किशोरी।