Tea lovers will find you everywhere in every household. On this too, if it is about the tea with an ax, then it comes out of the mouth of the people. Most people here in the morning start with a cup of tea. Nowadays most people drink tea in glass or cup, but in earlier times tea was used in Kulhad only. Now the glass kulpas have been replaced by glass and disposable glasses, but even today, the tea is different. When the hot tea is added to the soil, its wet and fragrant aroma doubles the taste of the tea. The tea of Kulhad is excellent not only in terms of taste but also in terms of health. Yes, drinking tea in Kulhad has many health benefits. So let us know the health benefits of ax tea
चाय के शौकीन आपको हर जगह हर घर में मिल जाएंगे। इसपर भी बात अगर कुल्हड़ वाली चाय की हो तो लोगों के मुंह से निकल ही जाता है लाजवाब। हमारे यहां ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत एक कप चाय से होती है। आजकल ज्यादातर लोग ग्लास या फिर कप में चाय पीते हैं, लेकिन पहले के समय में कुल्हड़ में ही चाय पी जाती थी। अब चाय की टपरी और ढाबों पर मिट्टी के कुल्हड़ की जगह शीशे और डिस्पोजल ग्लासों ने ले ली है, लेकिन आज भी कुल्हड़ की चाय की बात ही अलग है। मिट्टी के कुल्हड़ में जब गर्म चाय डाली जाती है तो इसकी भीनी और सौंधी खुशबू चाय के स्वाद को दोगुना कर देती है। कुल्हड़ की चाय स्वाद के मामले में ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी लाजवाब होती है। जी हां, कुल्हड़ में चाय पीने के कई स्वास्थ्य फायदे होते हैं। तो चलिए जानते हैं कुल्हड़ वाली चाय के स्वास्थ्य फायदे...
#KulhadTea