It is that time of the year again! With only a day to go for everyone’s favourite reality show, Bigg Boss, to return on the small screen with its new season, the excitement has skyrocketed. While the contestants will be officially revealed during the grand premiere on Saturday night, fans are already speculating about who will be locked up inside the house this season.
छोटे पर्दे पर एक बार फिर बिग बॉस की आवाज़ गूंजेगी। रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शो के 14वें सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। बिग बॉस सीजन-14 शनिवार 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। बिग बॉस को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। शो के सभी प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लोगों को भी बड़ी ही बेसब्री से इस शो के शुरू होने का इंतजार है। वैसे इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से सिलेब्रिटीज नजर आएंगे ?
#biggboss14 #BB14 #salmankhan #bb14house #biggboss14contestants