मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिला विकास अधिकारी हुए निलंबित

2020-10-03 55

मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिला विकास अधिकारी हुए निलंबित
#lockdown #manrega #ghotala #adhikari hue nilambit
ललितपुर । भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना उन गरीब मजलूमों मजदूरों के लिए चलाई गई थी जो अपने ही गांव में रहकर दर-बदर होते घूम रहे थे । उनके पास ना तो रोजगार था और ना ही रोजगार के साधन उपलब्ध थे। आलम यह था कि ऐसे लोग जगह-जगह भुखमरी की कगार पर पहुंच गए थे । इसलिए सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलाकर ऐसे पात्र लाभार्थियों के लिए अपने ही गांव में रोजगार मुहैया कराने के लिए योजना संचालित की गई थी जो बखूबी चल रही है और कई लोग इससे लाभान्वित भी हैं। लेकिन इस मनरेगा योजनाओं को उस समय भ्रष्टाचार की नजर लग गई जब इसमें लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के मन में लालच उत्पन्न हो गया और उन्होंने इस योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया मनरेगा योजना के तहत भ्रष्टाचार का बड़ा मामला जनपद ललितपुर में उजागर हुआ है जिसमें वीडियो समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है तो कई भृष्ट कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires