सुल्तानपुर बनेगा बांस का केन्द्र

2020-10-03 4

सुल्तानपुर मेरी और मेरे पति की कर्मभूमि है । मैं जब भी जिले में आती हूँ ,यहां के लोगों के लिए विकास का तोहफा लेकर आती हूं । मैं इस बार लम्भुआ में कृषि विज्ञान केन्द्र और एक पोस्टऑफिस लेकर आई हूं । सुलतानपुर के लोगों के आर्थिक विकास के लिए यहां बांस का केन्द्र बनाना चाहती हूं । बांस दो साल में लोगों की आमदनी का बड़ा जरिया बन जायेगा । मैं कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही से यहां के लिए मदद मांगूगी । यह बातें जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आईं सांसद मेनका गांधी ने कही ।
सांसद मेनका संजय गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग से 700 किमी. से आकर सीधे पूरे लेदई (विकना) शहीद सैनिक स्व.हरिकेश यादव के आवास पर पहुंची और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का ऐलान किया। सांसद मेनका संजय गांधी ने स्व.हरिकेश यादव सैनिक की माँ से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और कहा आप एक साहसी माँ है। सांसद मेनका संजय गांधी ने धम्मौर क्षेत्र के रमैयापुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ किया और आम का पौधा रोपित किया।
सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मैं माँ के रूप में आप सबकी मदद व सेवा करने आती हूँ। और जब भी मैं आती हूँ आपके लिए विकास का तोहफा लेकर आती हूँ। इस बार कृषि विज्ञान केन्द्र व लंभुआ में पोस्ट आफिस का तोहफा लेकर आई हूँ। उन्होंने कहां कि मैं सुलतानपुर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए जिले को बांस का केन्द्र बनाना चाहती हूँ । शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से बांस की खेती के लिए मदद मांगूगी।उन्होंने बताया कि बांस का एक पौधा दो साल में तैयार होता है जिससे किसान को काफी आमदनी हो सकती है।
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये सभी लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की। ।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि सुलतानपुर का चतुर्मुखी विकास लोगों व किसानों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकताओं में रहता है।मैं तीन दिवसीय दौरे पर आवाज एवं ब्लाकों में जनता दर्शन के माध्यम से लोगों की दिक्कत और मुसीबतों का समाधान करूंगी। इस मौके पर संजय सिंह त्रिलोकचंदी, जिला पंचायत सदस्य किरण मिश्रा, श्याम बहादुर पांडे, महेश सिंह, उत्तम सिंह, अशोक सिंह, प्रशांत द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष धर्म राज यादव आदि उपस्थित रहे।सांसद मेनका संजय गांधी शनिवार को प्रातः 8 बजे से आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम तत्पश्चात बरासिन में कृषि मंत्री के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगी। तत्पश्चात जयसिंहपुर एवं मोतिगरपुर ब्लाक मुख्यालय पर जनता दर्शन एवं प्रधानमंत्री लोककल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण करेंगी।

Videos similaires