राष्ट्रपति पुरस्कर से सम्मानित इसरत अली का कवियों ने किया सम्मान

2020-10-03 3

मैनपुरी जनपद में भोगांव के प्राथमिक विद्यालय राजवना के प्रधानाध्यापक इसरत अली को राष्ट्रपति पुरुस्कार मिलने के बाद जनपद के प्रख्यात कवियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें फूल मालाओं से लादकर बधाई दी। इस दौरान कवि बदन सिंह मस्ताना ने कहा कि इसरत अली ने राष्ट्रपति पुरुस्कार पाकर भोगांव का नाम पूरे देश मे रोशन किया है।

Videos similaires