डर के साये में गुजर रहे रात और दिन, छावनी बना पीड़िता का घर

2020-10-03 1

चंदपा कोतवाली में मृतिका के गांव जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने 24 घंटे से पूरी तहसील किया हुआ है। गांव में आने जाने की कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है, जिससे लोग अंदर जा सके या बाहर आ सके। गांव से चुप कर बाहर निकल कर आए एक बच्चे ने बताया कि, वह पशुओं का चारा लाने के बहाने गांव से निकल कर आया है । गांव में पुलिस ने एक डरावना माहौल बना के रखा हुआ है। सभी को घरों में कैद कर दिया है और हर पल उन्हें डरा रहे हैं । सभी के मोबाइल भी बंद कर लिए हैं, ना कोई कॉल अंदर आ सके न कोई कॉल बाहर जा सके । मीडिया से बात करते हुए गजेंद्र नाम के लड़के ने यह भी बताया कि पुलिस वाले आरोपियों से मिले हुए हैं और वह सुबह का निकला हुआ है अब छुप छुपाकर गांव जाने की तैयारी कर रहा है । वही जिलाधिकारी की मृतिका के परिजनों को दी गई धमकी वाले वीडियो वायरल होने के बाद से किसी अधिकारी ने मीडिया से रूबरू होने की जहमत नहीं उठाई। 24 घंटे बाद अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने आकर यह समझाने की कोशिश की है कि, एसआईटी की जांच की वजह से मीडिया की एंट्री बंद की गई है। वह गांव के माहौल को बिगाड़ा न जाए इसलिए लॉइन ऑर्डर के चलते सभी पॉलिटिकल लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है और यह रोग लॉ इन ऑर्डर के सुधरने तक लगी रहेगी और मीडिया से प्रतिबंध एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद हटेगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires