सोनभद्र के शक्तिनगर से कोयला लोड करके मिर्जापुर जाते समय मारकुंडी घाटी में चढ़ाई चढ़ने के दौरान एक ट्रक का इंजन हिट होने से अचानक ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ट्रक धू-धू कर जलने आग देखकर ड्राइवर ने कूदकर किसी तरीके से अपनी जान बचाई है वही रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों में भी धधकती आग देख हड़कंप मच गया हालांकि लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया तब ट्रक जलकर खाक हो चुकी !
शक्तिनगर से कोयला राख लोड करके मिर्जापुर के लालगंज ट्रक जा रहा था और जब मारकुंडी घाटी की चढ़ाई चढ़ने लगा तो अचानक इंजन हिट हो गई और साट सर्किट होने की वजह से ट्रक में आग लग गया आग लगने से ट्रक धू धू कर जलने लगा वही रास्ते से गुजरने वाले राहगीर जलते ट्रक देख सन्न रह गए और देखते ही देखते भारी मात्रा में लोगों की भीड़ जमा हो गई राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग बुझा पाती तब तक पूरी ट्रक जलकर खाक हो गया था ! लेकिन गनीमत यह रही कि ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए !