मिर्जापुर: प्रेम में बाधा बनी छोटी बहन तो बड़ी बहन ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका

2020-10-03 10

प्रेम में बाधा बनी छोटी बहन की पहले बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया। फिर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंक दिया। हत्यारोपी बहन और उसके प्रेमी को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर पकड़कर हत्या का खुलासा कर दिया। खुलासा प्रभारी एसपी ने किया।पड़री थाना क्षेत्र की दो बहनें 15 वर्षीय व 10 वर्षीय गुरुवार को घर से बाजार सब्जी लेने निकली थीं, वापस घर नहीं आईं। खोजबीन करने पर दोनों के न मिलने पर पिता ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर पड़री पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू किया। पुलिस ने बड़ी बहन और  उसके प्रेमी प्रमोद कुमार बिंद को गिरफ्तार कर पूछताछ कर मामले का खुलासा किया।