चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया शुभारम्भ। उज्जैन में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते प्रशासन द्वारा उज्जैन के चरक अस्पताल की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर का निर्माण किया गया जहा आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सेंटर का शुभारम्भ मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया। कोरोना संक्रमण के चलते संक्रमित मरीजों को उचित उपचार देने हेतु उज्जैन के चरक अस्पताल की पांचवी मंजिल पर प्रसाशन द्वारा 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर का निर्माण किया गया है जहा संक्रमित मरीजों का उपचार उचित देखभाल के साथ किया जाएगा। केयर सेन्टर, में प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा होगी, साथ ही आवश्यकता अनुसार बाइपेप मशीन लगाई गई है।