सपा जिला अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

2020-10-02 1

इटावा जनपद में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार में बहू बेटियां बिल्कुल ही सुरक्षित नहीं है। वही अधिवक्ताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है। किसान लगातार परेशान है। किसानों के लिए ऐसा बिल लागू किया गया है जिससे किसान मजदूर बन जाएगा। जिस तरह से गांधी जी ने अंग्रेजों को भगाने के लिए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया था, वही इन काले लोगों को भगाने के लिए समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव और पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया भी मौजूद रहे।