हाथरस घटना पर यूपी के राज्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान

2020-10-02 0

हाथरस घटना पर यूपी के राज्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान
#lockdown #hathraskand #bhajpa up mantri #bada bayan
कानपुर देहात-यूपी के हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। कहीं राजनीतिक दलों के सतासीन बीजेपी सरकार पर तीखे प्रहार तो कहीं घटना को याद कर आम जनमानस का हृदय द्रवित हो रहा है। वहीं विपक्षियों के बयानों के मुताबिक बीजेपी सरकार के महिला सुरक्षा के दावे धरातल पर नहीं दिख रहे हैं। वहीं कानपुर देहात में साड़ी वितरण कार्यक्रम में यूपी के राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह पहुंचे। हाथरस कांड पर उनसे पूछे जाने पर उन्होंने चौंका देने वाला बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में हाथरस को छोटे मोटे मुद्दे कहा, जिसे सुनकर लोग सन्न रह गए। बाद में बात को दरकिनार करते हुए बोले कानून अपना काम कर रहा है।

Videos similaires