शुक्रवार को जनपद शामली के कांधला कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित भाजपा मंडल महामंत्री डॉ रश्मि कांत जैन के आवास पर भाजपा विधायक तेजेंद्र निरवाल ने नगर क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को सुना एवं उनका निस्तारण किया। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कांधला कस्बे के रेलवे मार्ग एस्टेट भाजपा मंडल महामंत्री डॉ रश्मिकांत जैन क्या बात पर सदर बीजेपी विधायक तेजेंद्र निरवाल ने अपने काफिले के साथ नगर व क्षेत्र से आए सैकड़ों लोगों की जन समस्याओं को सुना। इस दौरान नगर क्षेत्र के लोगों ने बिजली पानी सड़क सहित आदि समस्याओं को अवगत कराया सदर विधायक ने कई समस्याओं को संबंधित अधिकारी को फोन कर मौके पर ही निस्तारण कर दिया व कई समस्याओं का जल्दी निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।