कांधला। 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर थाना कांधला परिसर में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा एवं शांति दिवस के साथ से मनाया गया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। मौजूद पुलिसकर्मियों को अहिंसा एवं शांति की दृढ़ प्रतिज्ञा दिलाई। तथा इस अवसर पर दोनों महापुरुषों गांधी व शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान इस दौरान थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी की बदौलत ही आज हम आजाद हैं। वहीं लालबहादुर शास्त्री ने सीमा पर जवान खेत में किसान का नारा दिया था। जिससे जवान और किसान को प्ररेणा मिलती है। साथ ही थाना प्रंगण की साफ सफाई की गई।कार्यक्रम में पुलिस टीम आदि उपस्थित रहे।