पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद, कई घायल

2020-10-02 1

मितौली थाना क्षेत्र के सरेली गांव में गुरुवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में चले धारदार हथियारों से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि घायल वीरेंद्र कुमार के भाई सोनू की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 324, 504 के तहत कृष्ण कुमार व उनको दोनों बेटे अंकुल व अंशु सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Videos similaires