चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

2020-10-02 7

कांधला कस्बे के द गोल्ड पब्लिक स्कूल के पास से पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किए है। पुलिस न चोरों के कब्जे से तीन अवैध चाकू भी बरामद किए है। पुलिस ने तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। गुरूवार की शाम को शाम को एसआई अमनपाल सिंह कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर गस्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने द गोल्ड पब्लिक स्कूल के पास खड़े तीन संदिग्ध युवकों को रोकर पूछताछ की तो, तीनों युवक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने तीनों पकड़े गए युवकों के कब्जे से तीन अवैध चाकू भी बरामद किए है। पकड़े गए तीनों चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कस्बे में चोरी करने की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों पकड़े गए चोरों ने अपने नाम शाहिद पुत्र बशीर, उस्मान पुत्र शकील व कासिम पुत्र सलमू निवासी मोहल्ला छड़ियान कस्बा व थाना कैराना बताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।

Videos similaires