गाँधी प्रतिमा पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, सांसद शंकर लालवानी ने कहा- गांधी सिर्फ कांग्रेस के नहीं

2020-10-02 68

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर इंदौर के रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में भाजपा कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए। कांग्रेस नेता गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हाथरस की घटना का विरोध कर रहे थे। वही बीजेपी नेता कार्यकर्ता भी बापू को माल्यार्पण करने पहुंचे। इस दौरान किसी बात को लेकर पीएम मोदी की वेशभूषा के पहुंचे बीजेपी नेता के साथ विवाद हो गया। बात झूमाझटकी तक जा पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया। सांसद शंकर लालवानी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गांधी सिर्फ कांग्रेस के नही है। भाजपा का भी बापू पर हक है। लालवानी ने कांग्रेस को जमकर खरी खोटी भी सुनाई।

Videos similaires