लसूडिया थाना क्षेत्र में हुए चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक सोने की चेन भी बरामद की है। लसूडिया थाना क्षेत्र के बीआरटीएस से बाबजी नगर जाते समय अज्ञात बदमाश एक महिला से सोने की चेन छीन कर भाग खड़ा हुआ था। मामले में पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना क्षेत्र में रहने वाले गुंडे, निगरानी बदमाशों एवम् पूर्व में चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज बरवल को गिरफ्तार किया, जिसने चेन लूट की वारदात करना कबूली। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सोने की चैन भी बरामद कर ली है।