इंसाफ के लिए मोमबत्ती जलाकर निकाला मौन जुलूस

2020-10-02 10

मंदसौर जिले के शामगढ़ में आज वाल्मीकि समाज एवं अन्य समाज के कई लोग इकट्ठा होकर मोमबत्ती जलाकर मौन जुलूस निकाला वाल्मीकि समाज की एक दलित बालिका मनीषा बाल्मिकी जो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में शर्मनाक घटना मनीषा के साथ हुई, जिसे लेकर आज थाने में जाकर दलित बालिका को ईंसाफ मिले इस बात को लेकर ज्ञापन दिया गया। हाथरस जिले की रहने वाली बालिका के साथ कुछ दरिंदों ने अपनी दरिंदगी की हदें पार करके उस बालिका के साथ गैंग रेप किया। उस बात को लेकर आज इंसाफ के लिए और दरिंदों को ऐसी सजा मिले की जिसे देखकर ऐसी हरकत करने वाले की रूह भी कांप जाए। ऐसा घिनौना अपराध कोई और करने की ना सोचे शर्मनाक घटना को लेकर आज वाल्मीकी समाज ने मोमबती जलाकर केण्डल मार्च निकाला। जिसमें बडी सख्या में सभी समाज के लोगो ने मौन जुलुस मे भाग लेकर नगर के मुख्य मार्ग से निकला ओर श्रृंदाजली दी।

Videos similaires