स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी किये गए आकड़ों के हिसाब से भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 81,214 नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले 63,94,069 हो गए हैं और देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 1,095 नई मौतें हुई हैं। कुल मामलों में से 9,42,217 मामले फिलहाल एक्टिव हैं , जबकि 53,52,078 लोग ठीक हो चुके हैं।
#Coronavirus #CoronaToll #India