हामारी अधिनियम का उल्लंघन किये जाने की वजह से हमने उन्हें यहाँ रोका- नोएडा एडीसीपी

2020-10-02 0

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा 01 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच रस्ते में ही उन्हें रोक दिया गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मेरे ऊपर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर फेंक दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या केवल मोदी जी इस देश में चल सकते हैं? एक सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता है? हमारी गाड़ी को रोका गया था, इसलिए हमने चलना शुरू किया।" नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि, महामारी अधिनियम का उल्लंघन किये जाने की वजह से हमने उन्हें यहाँ रोका है। हम उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देंगे।"

Videos similaires