करोडपति दरोगा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल काली को परिवार समेत हत्या की धमकी मिली। परिवार समेत हत्या की धमकी फोन पर मिलने से पूर्व विधायक के परिवार में दहशत का माहौल है।
गोपाल काली हस्तिनापुर से विधायक रह चुके हैं और वे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे हस्तिनापुर के निलंबित हुए एसओ धमेंद्र सिंह के खिलाफ कई शिकायतें कर चुके हैं। मामला मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद एसओ तो निलंबित हो गए। लेकिन अब पूर्व विधायक की मुसीबतें बढ़ गई हैं। आरोप है कि उनको अब तरह—तरह की धमकियां दी जा रही हैं। आज उनको धमकी आई कि निलंबित एसओ व चेयरमैन के खिलाफ शिकायतों को भूलकर घर पर बैठ जाए। नहीं मानने की दशा में अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही गयी। कॉलर ने इंटरनेट कॉल की जिससे पकड़ में नहीं आए।
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक गोपाल काली गुरुवार शाम एसओ मवाना सतीश कुमार से मिले और बताया कि शाम करीब चार बजे से सवा चार बजे के बीच उनके पास कॉल आई। जिसमें धमकी देने वालों ने कहा कि एसओ धर्मेंद्र सिंह व चेयरमैन हस्तिनापुर के प्रकरण को भूल जा, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रह। अगर ऐसा नहीं किया तो परिजनों के साथ पूर्व विधायक की भी हत्या कर देंगे।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि शासन स्तर तक उन्होंने एसओ धर्मेंद्र व चेयरमैन की शिकायत की थी। एसओ सतीश कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उक्त नंबरों को सर्विलांस सेल भेजकर धमकी देने वाले का पता किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ लिया जाएगा।
बता दे कि भाजपा के पूर्व विधायक ने हस्तिनापुर के तत्कालीन एसओ धमेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें दरोगा पर भूमाफियाओं और शराब तस्करों का संरक्षण देने जैसे आरोप भी शामिल थे।