मां से हुए मामूली विवाद पर ई-रिक्शा चालक ने उठाया यह खौफनाक कदम

2020-10-02 1

मां से हुए मामूली विवाद पर ई-रिक्शा चालक ने उठाया यह खौफनाक कदम
#lockdown #mamuli baat #yuvak ne uthaya #khaufnak kadam
नहाने के पानी को लेकर मां से हुए विवाद पर आक्रोशित ई रिक्शा चालक ने घर के पास में बने कुएं में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रिक्शा चालक के शव को बाहर निकाला।
पठानपुरा सागर तालाब निवासी हरिशंकर अहिरवार ने बताया कि उसका बड़ा भाई भोला 35 ई- रिक्शा चालक अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार उसकी मां हैंडपंप से पानी भरकर लाई तो भोला ने उसे नहाने के लिए पानी मांगा। मां ने उसे खुद पानी भरकर लाने को कहा, जिससे उसका मां के साथ विवाद हो गया।