नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक की की पिटाई

2020-10-02 19

नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक की की पिटाई
#lockdown #nashe ki halat me #vahan chalak ki pitai
महोबा में लाइव मारपीट का वीडियो मीडिया के कैमरे में उस वक्त कैद हो गया ,जब जनता एक व्यक्ति की पिटाई कर दी । दरअसल यह युवक नशे की हालत में पिकअप गाड़ी चला रहा था और अनियंत्रित हालत में गाड़ी एक फर्नीचर की दुकान के अंदर घुस गई । जिससे वहाँ काम कर रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही बाहर खड़ी बाइक और एक साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Videos similaires