जनपद हमीरपुर के राठ को शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी नई उड़ान

2020-10-02 6

राठ विधायका मनीषा अनुरागी के अथक प्रयासों के द्वारा जनपद हमीरपुर के राठ को मिला राजकीय महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को नहीं उठानी पड़ी की परेशानी
जनपद हमीरपुर के राठ में मुख्य अतिथि मनीषा अनुरागी की अगुयाई में जिला अधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, एसडीएम राठ, व अन्य अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे, आपको बतादें कि जनपद हमीरपुर के राठ में अब माननीय काशीराम कॉलोनी के पास राजकीय महाविद्यालय बनने जा रहा है,जिसका आज भूमि पूजन पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मनीषा अनुरागी जी उपस्थित रहीं, उन्होंने बताया है कि अब राजकीय महाविद्यालय से छात्रों को क्या-क्या सुविधाएं होंगी उपलब्ध,अब छात्रों को यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा, जबकि छात्रों को एम,ए,बी,ए की पढ़ाई के लिए माता-पिता को भी परेशानी उठानी पड़ती थी,लेकिन राठ विधायका के द्वारा छात्रों को जहां एक तोहफा राजकीय विद्यालय के रूप में मनीषा अनुरागी जी ने जी ने दिया है,तो अब जनपद हमीरपुर में पर्यटन स्थल बनाने की भी तैयारी जोरों से चल रही है

Videos similaires