रॉबिन उथप्पा ने मैच के दौरान गेंद पर 'थूक' लगाकर तोड़ा कानून, कैमरे में हुए कैद

2020-10-02 44

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है. यूएई में भी कोरोना का खतरा है, लिहाजा आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों, अन्य स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए कुछ सख्त नियम और कानून बनाए गए हैं. जिसमें खिलाड़ियों के लिए पहले ही कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे. कोरोना को देखते हुए फील्डिंग के दौरान गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन कल राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में ये नियम टूट गया. जी हां, कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने फील्डिंग के दौरान जाने-अनजाने में गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल किया था.#RobinUthappa #IPL2020 #COVID19