सुशांत के गले पर निशान कैसे आए और कैसे उनका पैर टूटा, सीबीआई यह भी देखे : अर्शी खान

2020-10-02 4

क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? क्या सीबीआई का मिल गया है अहम सुराग? सुशांत के दोस्त का क्या है बड़ा खुलासा? इस मुद्दे पर एक्ट्रेस अर्शी खान ने कहा, बहुत खुशी की बात है कि सीबीआई इस केस को मर्डर के हिसाब से देख रही है. लेकिन अब दूसरी तरफ ये पता भी लगना चाहिए कि सुशांत के गले पर निशान कैसे आए और कैसे उनका पैर टूटा. एनसीबी जो बॉलीवुड के ऊपर फोकस कर रहा है, इससे लगता है कि वो सुशांत के मामले से भटक रही है.#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas

Free Traffic Exchange