एक्‍टर या एक्‍ट्रेस ड्रग्‍स लेते पकड़े जाएं तो कुछ फिल्‍मों के लिए बैन होना चाहिए : रामदास अठावले

2020-10-02 2

क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? क्या सीबीआई का मिल गया है अहम सुराग? सुशांत के दोस्त का क्या है बड़ा खुलासा? इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, मुझे लगता है कि मंत्री और नेताओं से मुलाकात करने के लिए लोग आते रहते हैं. ऐसे ही रिया चक्रवर्ती भी उद्धव ठाकरे से मिलने गई होगी, लेकिन ये आरोप लगाना सही नहीं होगा कि रिया चक्रवर्ती के शिवसेना से लिंक हैं. किसी भी निर्माता, निर्देशक या फिर एक्टर या एक्ट्रेस हो सभी से ये लिखित तौर पर लेना चाहिए कि वो ड्रग्स नहीं लेते हैं. अगर कोई बड़ा सेलिब्रिटी नशा करते हुए पकड़ा जाए तो उसपर कुछ फिल्मों के लिए बैन लगाना चाहिए.
#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas