Desh Ki Bahas: रिया ड्रग्स मंडली की जांच... मर्डर केस तक आंच

2020-10-02 3

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मृत अवस्‍था में मिले थे. उसके बाद से लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आज भी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. शक की सूई उस ड्रग्‍स गैंग की तरफ घूम रही हैं, जिसकी कड़ियां रिया चक्रवर्ती और उसकी ड्रग्‍स मंडली से जुड़ती दिख रही हैं. एनसीबी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बता चुकी है कि रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शोविक ड्रग्‍स की खरीद-फरोख्‍त में शामिल थे, बल्‍कि रिया ड्रग्‍स सिंडिकेट की सक्रिय सदस्‍य थीं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्‍या सुशांत सिंह केस में ड्रग्‍स कनेक्‍शन है?#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas