राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंच गए हैं. उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए और अब सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हो रहे हैं. साथ ही पीएम मोदी विजय घाट भी गए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए भी बापू को नमन किया. पीएम मोदी ने लिखा कि हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे.
#Gandhijayanti #Pmmodi #Rajghat