इंदौर: बेटियों को बचाने के लिए अब माँ कालिका से अवतार लेने की प्रार्थना की कांग्रेसियों ने

2020-10-02 14

यूपी में एक के बाद एक युवतियों के साथ हो रही ह्रदयविदारक घटनाओं ने देश को झकझोर दिया है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग भी उठ रही है। इसी बीच इंदौर में कांग्रेस ने घटनाओं के विरोध मे अब असुरों की संघारक देवी कालिका से अवतार लेने और बेटियों को बचाने की अपील की है। रीगल तिराहे पर कांग्रेसियों ने यूपी में घट रही घटनाओ का विरोध किया। ये कांग्रेस कार्यकर्त मां कालका के प्रतिरूप के साथ विरोध जताने पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने मां कालका से अवतार लेकर बलात्कारियों के संघार की गुहार भी लगाई।

Videos similaires