फ़िरोज़ाबाद- फायरिंग करते दबंग पर नही की हुई कार्रवाई, पीड़ित के खिलाफ ही कर दी कार्रवाई कुछ दिन पुर्व का बताया जारहा है वीडियो। एक व्यक्ति हाथो में तमंचे लेकर स्टेट फायर करता साफ नजर आरहा है। हमारी टीम पहुँची घटना के सच्चाई तक,वायरल वीडियो थाना दक्षिण के फुलवाड़ी का 4 अगस्त का है। बच्चो के लड़ाई में एक व्यक्ति निकाल लाया तमंचा किया फायर, पुलिस को थी सूचना पर नही हुआ उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही। शिकायतकर्ता का आरोप पुलिस ने उल्टा ही एक एनसीआर उन पर दर्ज की जिसमे करवानी पड़ी जमानत। पर वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के ऊपर नही हुई कार्यवाही। थाना दक्षिण के फुलवाड़ी मोहल्ले का मामला।